कोरोना महामारी : कोरोना के खिलाफ लड़ाई में युवराज सिंह ने दिल्ली को दिए 15 हजार एन-95 मास्क
देश इस वक्त कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है। इस बीच, पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। युवराज ने दिल्ली सरकार को बड़ी संख्या में एन-95 मास्क उपलब्ध कराए हैं। कठिन समय में युवराज सिंह के इस सहयोग के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनका शुक्रिया अदा किया है। साथ ही युवराज सिंह द्वारा कैंसर पर पाई गई विजय को आज के दौर में सभी के लिए प्रेरणादायक बताया।
युवराज और उनकी संस्था ने दिल्ली सरकार को 15,000 एन-95 मास्क उपलब्ध करवाएं हैं। यह एन-95 मास्क विभिन्न अस्पतालों में कोरोना रोगियों का उपचार कर रहे डॉक्टरों एवं नर्सों के उपयोग के लिए हैं। दिल्ली सरकार इससे पहले चिकित्सा कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने वाली पीपीई किट की कमी की बात कह चुकी है। दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से भी चिकित्सीय स्टाफ की सुरक्षा के लिए पीपीई किट मुहैया कराने की मांग की थी।
युवराज सिंह ने दिल्ली सरकार को यह सहायता प्रदान करते हुए एक ट्वीट के माध्यम से कहा, हेल्थ केयर प्रोफेशनल कोरोना वायरस से लड़ाई में हमारे सच्चे हीरो हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को यह सहयोग देते हुए मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
खुशखबरी: कोरोना से लड़ाई में जीत रही दिल्ली, संक्रमित हुआ हर तीसरा मरीज हो रहा स्वस्थ
युवराज सिंह के इस सहयोग के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनका धन्यवाद किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, युवराज दिल्ली आपके इस उदार सहयोग के लिए बहुत आभारी है। केजरीवाल ने युवराज सिंह से कहा, कैंसर पर आपके द्वारा पाई गई विजय प्रेरणादायक है, खासतौर पर आज के समय में।
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 1893 मामले अभी तक सामने आ चुके हैं। इनमें से 43 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना रोगियों का उपचार दिल्ली के 26 विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। उपचार के दौरान स्वयं कई डॉक्टर व अन्य चिकित्सक स्टाफ भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।