फिल्म ‘मेरे पापा की शादी में जरूर आना’ की शूटिंग लॉकडाउन के बाद निर्माता चंद्रेश मेहता
वहीं, अपनी फिल्म ‘मेरे पापा की शादी में जरूर आना’ को लेकर निर्माता चंद्रेश मेहता ने बताया कि लॉक डाउन के बाद अधिकारिक परमिशन मिलते ही , हमारी दो भोजपुरी फिल्म ‘मेरे पापा की शादी में जरूर आना’ और ‘हेलो पापा’ फ्लोर पर जाने को तैयार है। जिस की शूटिंग उत्तर- प्रदेश में की जाएगी अभी हम इसके प्री प्रोडक्शन पर खूब काम कर रहे हैं, जो फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स को पता चल जायेगी।
आपको बता दें कि चंद्र वर्षा एंटरटेनमेंट मुख्यतः भोजपुरी फिल्मों के फाइनेंस एवं राइट्स परचेस के क्षेत्र में जाना माना नाम है। लेकिन वर्ष 2020 के शुरू से ही एक भोजपुरी फिल्म गौतम गोविंदा भोपाल में शूट करने के पश्चात,अब यूपी में दो फिल्में फ्लोर पर जाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। इसी बैनर के तहत फिल्म ‘मेरे पापा की शादी में जरूर आना’ आने वाले है, जिसके निर्देशक राजकिशोर प्रसाद ‘राजू’ हैं। फिल्म में लीड रोल में गौरव झा,ऋतु सिंह होंगी। लेखक शमशेर सुरेंद्र और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। वही भोजपुरी फिल्म ‘हेलो पापा’ में निर्देशक राजकिशोर प्रसाद ‘राजू’ कलाकार गौरव झा, ऋतु सिंह,चांदनी सिंह होगी और लेखक शमशेर सुरेंद्र मिश्रासेन होंगे !