भजन संध्या में भावविभोर हुए शिव भक्त शिव के चरण मन भावे हरिहर नगरिया
बरुण कुमार:–
सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर बाबा हरिहर नाथ मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा बाबा हरिहर नाथ के फेसबुक पेज पर विशेष भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश से जुड़े लोकगीतों की प्रस्तुति करके माहौल को भक्तिमय कर दिया । अपनी प्रस्तुति के दौरान गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि भगवान शिव कठिन परिस्थितियों में साथ देने वाले देवता है । सावन के महीने में जब बाकी दूसरे देवता विश्राम करते हैं तो भगवान शिव ही माता पार्वती के साथ जग के कल्याण के लिए घूमते रहते हैं । उन्होंने कहा कि जब-जब देवताओं और मनुष्यों पर संकट आया भगवान शिव रक्षा के लिए आगे आए । समुद्र मंथन के दौरान जब विष का प्याला निकला तो सभी देव दानव भागने लगे । भगवान शिव ने आगे बढ़कर पृथ्वी के रक्षा के लिए विश्व का पान किया और नीलकंठी बन गए । उन्होंने कहा कि भगवान शिव को भांग धतूरा का सेवन और बसहा बैल की सवारी पसंद है । वह देवों में देव महादेव हैं । भजन संध्या में नीतू नवगीत ने मंगल के दाता भगवन बिगड़ी बनाई जी, का ले के शिव के मनाई हो शिव मानत नाहीं, हम चढ़ाई अहो भोला धतूरा के पतिया, कईलू बर तपबा मिलल बौराहवा गौरा पार्वती बरवा तोहार, डमरूआ ए गौरा ले गइले चोर, मरवा में धईले गंगा दुलहिन के रूप हो, शिव के चरण मन भावे हरिहर नगरिया गौरा खेलत फाग सहित अनेक गीतों की मनभावन प्रस्तुति करके ऑनलाइन जुड़े भक्तों का मन मोह लिया । कार्यक्रम में बाबा हरिहर नाथ के सैकड़ों भक्तों ने भागीदारी निभाई और शिव से जुड़े गीतों एवं भजनों का आनंद लिया ।