विधानसभा चुनाव के नामांकन की तैयारियों को लेकर डीएम व एसपी पहुँचे फारबिसगंज, किया निरीक्षण
- जनमत की पुकार
फारबिसगंज (नारायण यादव)। फारबिसगंज अनुमंडल में विधानसभा चुनाव के नामांकन की तैयारियों को लेकर बुधवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच एवं एसपी हृदय कांत ने अनुमंडल परिसर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने फारबिसगंज विधानसभा कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला एवं नरपतगंज विधान सभा कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर मो. यूनुस अंसारी से आवश्यक जानकारी लेते हुए संबंधित दिशा निर्देश प्रदान की। मौके पर डीएम और एसपी ने अनुमंडल परिसर में नामांकन को लेकर बने सभी काउंटर का बारीकी से निरीक्षण करते हुए काउंटर में बैठे पदाधिकारी व कर्मियों से नामांकन के दौरान आयोग के दिशा निर्देश की जानकारी है या नहीं इस संबंध में सवाल जवाब किया।

कर्मियों से उन्होंने नामांकन प्रक्रिया की जानकारी ली। वहीं उन्होंने कोविड-19 को लेकर दिशा निर्देश देते हुए प्रतिदिन कैंपस का सैनिटाइजेशन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने एकल खिड़की, हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण करते हुए पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम को अपडेट रखने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सूचना पट्ट का भी अवलोकन किया। डीएम व एसपी ने अन्य पदाधिकारियों से कहा कि चुनाव आयोग द्वारा कोविड-19 के तहत जो गाइडलाइन है उसका अक्षरश: पालन होना चाहिए। इस मौके पर अपर एसडीओ रणजीत कुमार, डीएसपी गौतम कुमार, सीओ संजीव कुमार, बीडीओ अमित आनंद, नप के इओ जयराम प्रसाद, नरपतगंज बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, जोगबनी नप के ईओ चंद्रप्रकाश, एमओ प्रवीनचंद्र, सहायक राघव मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।